How to speak English fluently (Tips in Hindi)

How to speak English fluently
How to speak English fluently

Learn how to speak English fluently

आज के आधुनिक युग में न सिर्फ अंग्रेजी बोलना आना आवश्यक हो गया है अपितु अच्छे से बिना रुकावट के आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी बोलना आवश्यक सा हो गया है। जैसा कि आप सभी के जानते हैं आधुनिक युग साथ हाथ से हाथ मिलाते हुए चलने के लिए यह अति महत्वपूर्ण है कि, हम हमारे अन्दर वो आत्मविश्वास उत्पन्न करें जिससे न सिर्फ हम अंग्रेजी बोल पाएँ अपितु धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल पाएँ । तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातें जो हमारे धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में हमारी सहायता कर सकती है।

आत्मविश्वास

किसी भी कार्य को करने में आत्मविश्वास की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वैसे ही अंग्रेजी बोलते समय अगर आत्मविश्वास झलकता है तो वो सामने वाले व्यक्ति को प्रभावित करता है। अत: हमें अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए जिससे हम धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल सके।

Read More: 20 Best Confidence enhancing English Words

Eye contact

अंग्रेजी बोलते समय हमें सामने वाले व्यक्ति की आँखों में देखते हुए अपनी बात को कहना चाहिए। इससे अंग्रेंजी बोलने में हमारा आत्मविश्वास झलकता है और हमे धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में सहायता मिलती है।

Don’t study too much Grammar

लिखते समय Grammar को ध्यान में रखा जाए तो ठीक है लेकिन यदि आप धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलना चाहते है तो Grammar पर ज्यादा ध्यान न देते हुए आत्मविश्वास के साथ बोलने का अभ्यास करें।

Use phrases

बोलते समय यदि आप phrases का उपयोग करते हैं तो ये आपके अंग्रेजी उच्चारण के आत्मविश्वास को दर्शाता है। Examples –

  • It was a story as old as time.
  • Saturday became a cool, wet afternoon.
  • He was eager to eat dinner.
  • Going for ice cream is a real treat

Start speaking as much as you can

एक चीज जो आपको English speaking के लिए करनी चाहिए वो है जितना हो सके अभ्यास करिए। आप जितना अभ्यास करेंगें उतना ही आपकी fluency और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Interact with English every single day

अपने दैनिक जीवन में रोजाना English speaking का अभ्यास करते रहने से आपकी fluency बढ़ेगी अतः रोज कुछ नया सीखते हुए अभ्यास करते रहिए।

  • अपने फोन कीड Setting बदलकर English में करिए।
  • English music सुनिए।
  • English में News देखिए। 
  • English में movies & Shows देखना start कीजिए।

Work on your pronunciation

Fluent English बोलने के लिए बहुत आवश्यक है कि शब्दों का उच्चारण बहुत अच्छे से हो। ये आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ायेगा।

Make the most of technology

आज के जमाने में बहुत से एप मौजूद है जिनका उपयोग करके अंग्रेजी सीखी जा सकती है। ये एप आपके fluency को बढ़ाने में भी सहायता करती हैं। इसके अतिरिक्त नये नये Phrases को Internet पर ढूंढ कर आप technology की सहायता ले सकते हैं। और अपनी English speaking fluency और आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।

Read More: Best 50 English sentences used in daily life with Hindi

Leave a Comment