Greetings यानी अभिवादन. जब कभी हम लोगों से मिलते हैं, तो “Hello” या “Hi” जरुर बोलते हैं। हालांकि English Speakers परिस्थितियों के अनुसार अलग-अलग तरह से अभिवादन करते हैं, इस बारे में हम आपको आगे बताएँगे. लेकिन सबसे पहले कुछ Basic और असरदार तरीकों के बारे में जानते है-
Table of Contents
Meeting People (लोगो से मिलते समय)
1. Hello
यह अभिवादन करने का सबसे सरल तरीका है। यह Formal और Informal दोनों तरह से प्रयोग हो सकता है. हम इसे किसी भी स्थिति और किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं।
इसका प्रयोग अलग अलग sentences और questions के साथ भी किया जा सकता हैं.
Examples:
Hello, How are you? (हेल्लो, आप कैसे हैं?)
Hello, it’s a pleasure to meet you. (हेल्लो, आपसे मिलकर खुशी हुई)
Hello, Can you help me, please? (हेल्लो, क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?)
2. Hi
आप “Hello” की जगह “Hi” का भी Use कर सकते हैं. यह “Hello” का ही एक छोटा रूप है। “Hi” का उपयोग किसी भी स्थिति में किया जा सकता है। यानि कि अगर हम औपचारिक स्थिति में “Hi” का उपयोग करते हैं तो यह कोई समस्या नहीं है।
3. Hey
“Hi” की तरह ही आप “Hello” की जगह “Hey” का उपयोग कर सकते हैं. “Hi’ और “Hey” युवाओं के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है। लेकिन ध्यान रहे कि “Hey” उन लोगों के लिए है जिनसे आप पहले कभी मिल चुके हैं। यदि आप किसी अजनबी को “Hey” कहते हैं, तो शायद वो सोचने लग जाए कि आप उससे पहले कब मिले थे.
3. Good Morning / Good Afternoon / Good Evening
किसी का अभिवादन करने के लिए यह एक सरल और विनम्र तरीका है. औपचारिक स्थितियों के लिए ये भाव बहुत अच्छे हैं, लेकिन हम इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ स्वाभाविक रूप से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जाहिर है, हम दिन के समय के आधार पर अलग-अलग भावों का उपयोग करते हैं।
Good Morning – आमतौर पर सुबह 5:00 बजे से दोपहर के 12:00 बजे तक Good Morning का प्रयोग किया जाता है.
Good Afternoon – “Good Afternoon” का प्रयोग आप दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं.
Good Evening – “Good Evening” का प्रयोग अक्सर शाम 5 बजे के बाद किया जाता है। या जब सूरज ढल जाए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।
Note: “Good Night” का उपयोग रात्रि के समय किसी से अलविदा कहते समय बोला जाता है न कि मिलते समय. अगर हम रात में किसी से मिल भी रहे हों तो भी हम अभिवादन के तौर पर “Good Night” इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसकी जगह आप आधी रात से पहले “Good Evening” और आधी रात के बाद “Good Morning” कह सकते हैं।
Leaving People (लोगो से विदाई लेते समय)
1. Bye
यह अलविदा कहने का सबसे प्रचलित तरीका है। यह छोटा और सरल है. इसे आप किसी से भी कह सकते हैं। यह मित्रों और परिवार के साथ-साथ सहकर्मियों के लिए उपयुक्त है।
2. See you later
सहकर्मियों से लेकर मित्रों तक किसी के लिए भी आप इसका प्रयोंग कर सकते हो। इसके अलावा आप See you soon या Talk to you later भी कर सकते हो. अक्सर हम “Bye” कहने से पहले इनमें से एक भाव कहते हैं, क्योंकि “Bye” थोड़ा छोटा sentence लग सकता है।
Example: See you soon, Bye.
3. Goodbye
आपको हैरानी होगी लेकिन अलविदा कहने के लिए “Goodbye” शब्द का इस्तेमाल शायद ही कभी किया जाता है। क्योंकि आमतौर पर इसका उपयोग केवल तभी किया जाता है जब आप उस व्यक्ति से फिर कभी नहीं मिलने वाले हो। साथ ही साथ यह बहुत औपचारिक लगता है. “Goodbye” आमतौर पर व्यावसायिक स्थितियों में अधिक उपयुक्त होता है।
5. Good Night
अलविदा कहने का यह औपचारिक तरीका केवल देर शाम को ही इस्तेमाल किया जा सकता है, जब आप घर जाने के लिए निकल रहे हों।
जब मित्र या परिवार के सदस्य रात्रि के समय सोने जा रहे होते हैं तो “Good Night” कह सकते हैं।
अभिवादन करने के कई और तरीके भी होते हैं जिनके बारे में हम आपको आगे बताएँगे. आपको यह post कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये. Happy Learning! bye.
Superb 👍